मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि मोबाइल पर धोखेबाज सक्रिय हैं। न तो किसी को ओटीपी बताएं और अनजान ऐप डाउनलोड न करें। लेकिन लोग फिर भी ये सब कर रहे हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। दो दिन पहले बीएसएफ के जवान से साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई और अब डेयरी संचालक के फोन पे ऐप से 50 हजार रुपये पार कर दिए गए। नटवरलाल ने संचालक से उसका नाम पूछा और इसके बाद वह जोर से हंसा और फोन काट दिया। ऐसा होने के कुछ मिनटों के बाद ही 50 हजार रुपये की नकदी खाते से गायब हो गई। मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम सोथरा से जुड़ा है। यहां के निवासी धर्मेंद्र शाक्य दूध डेयरी का संचालन करते हैं। उन्होंने थाना साइबर क्राइम प्रभारी को तहरीर देकर जानकारी दी कि उनके फोन नंबर पर दो दिन पहले 7:38 बजे कॉल आयी। कॉल कर...