कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर । कोतवाली पुलिस ने जिस नटवरलाल रविन्द्र नाथ सोनी को 44 लाख की ठगी में गिरफ्तार किया था वह अंतरराष्ट्रीय ठग निकला। पुलिस को अभी तक उसके 970 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है। भारत में ही नहीं उसने अपना ठगी का संजाल अमेरिका, जापान, मलेशिया और दुबई तक फैला रखा था। नटवर लाल ने आम लोगों को तो अपने जाल में फसाया ही, अभिनेताओं को भी नहीं छोड़ा। उसने अभिनेता सोनू सूद और द ग्रेट खली को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाकर रिप्रेजेंट किया और दुबई में कई भव्य कार्यक्रम भी कराए। इसके बाद उनका भी आधा पैसा मार दिया। दुबई से आए युवक ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त को यह जानकारी दी। नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि उनसे भी चार करोड़ की ठगी रवींद्र नाथ ने की है। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि वह दुबई में भी गिरफ्तार हुआ था ...