चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा प्रतिनिधि। नटराज क्लब दुर्गा पूजा समिति गुदरी बाजार चतरा के अध्यक्ष अभिषेक केसरी को सर्वसम्मति से बनाया गया, जबकि राहुल केशरी को सचिव, दिनेश केशरी को उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष मोनू केशरी को बनाया गया। अभिषेक केसरी 2010 से पूजा की जिम्मेवारी लिए हुए हैं, और अभी तक नटराज क्लब दुर्गा पूजा लगा उनके नेतृत्व मे संपन्न हो रही है। अभिषेक केशरी ने बताया कि दुर्गा पूजा की शुरुआत 1951 इस्वी में हुआ था, और उस समय से आज तक यह पूजा लगातार हो संपन्न हो रही है। 1951 में पूजा की शुरुआत स्वर्गीय रामटहल प्रसाद केसरी ने किया। रामटहल प्रसाद केसरी के बाद बीच में कई लोग अध्यक्ष बने। शुरुआत में जब पूजा शुरू हुई थी तब मूर्तियां गया शहर जाकर लाई जाती थी एवं ढोल बजाकर पूजा पारंपारिक तरीके से की जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...