नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार को नटखट उत्सव का आगाज किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी और जोश से सभी को सराबोर कर दिया। 23 जून को रफी मार्ग स्थित ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी (एआईफएसीएस) में शुरू हुआ यह सांस्कृतिक समारोह 26 जून तक चलेगा। इसमें 550 से अधिक छात्रों की चित्रकलाओं, शिल्प और रचनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही, चुनिंदा नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियां मंच पर पेश की गई। इस मौके पर कला मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि नटखट उत्सव बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने का अनूठा मंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...