रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- किच्छा। ग्राम नजीमाबाद में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि विवाद के बाद एक पक्ष के लोग पड़ोसी के घर में घुस गए और लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नजीमाबाद धौराडाम निवासी सोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह खेत पर गया था। इसी दौरान पड़ोसी ने खेत की मेड़ को लेकर उसके साथ अभद्रता की। वह घर लौट आया। आरोप है कि इसके बाद पड़ोसी अपने परिवार के साथ लाठी-डंडे, लोहे की रॉड, धारदार हथियार और तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया और मारपीट की। घटना में उसकी पत्नी रानो कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठे हुए तो आरोपी वहां...