पीलीभीत, अप्रैल 26 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार तो आम बात हो गई है। यही वजह है कि सैलानियों का आना जाना बहुत बढ़ गया है। पर आज कुछ सैलानियों की यह ट्रिप इस कदर यादगार बनी कि पीटीआर का एक खास चित्र लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है। दरअसल महोफ रेंज में सुबह के समय में जंगल सफारी के दौरान सैलाानी बाघ को देख रहे थे। इसी वक्त नहर पटरी के पास सड़क पर राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर के एक साथ दीदार से सैलानियों का मानों दिन बन गया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि महोफ रेंजर द्वारा भेजी गई यह तस्वीर वाकई काफी शानदार है। कहा जा सकता है कि प्रकृति की जैव विविधता में पीटीआर निरंतर बेहतर कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...