गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। कचहरी में हुए नजारत घोटाले में गवाह के निधन होने से मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद सुनवाई के लिए 28 नवंबर की अगली तारीख नियत कर दी गई। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार घोटाला वर्ष 2008 में सामने आया था, जिसमें करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुईं थी। सीबीआई के अनुसार घोटाले के समय तत्कालीन सीबीआई जज रमा जैन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि कचहरी में न्यायिक कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से नजारत शाखा के माध्यम से बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। इस मामले में छह तत्कालीन न्यायाधीशों समेत कुल 75 लोगों को आरोपी बनाया गया। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। गवाह प्रेमपाल के निधन होने के क...