दुमका, अगस्त 6 -- रामगढ़ । प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नजरी नक्शा, की-मैप तथा निर्वाचन से संबंधित विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक, प्रखंड मतदान प्रभारी-सह-प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, निर्वाचन कम्प्यूटर आपरेटर सनोज कुमार सहित संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए। श्री सिन्हा ने स्पष्ट किया कि नजरी नक्शा एवं की-मैप का सटीक और अद्यतन होना आवश्यक है ताकि मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण तथा सीमांकन कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...