मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में जच्चा-बच्चा को नजराने के नाम पर बंधक बनाए जाने के मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार को उपाधीक्षक प्रो. डॉ. गोपाल शंकर साहनी, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा और मातृका मंजू कुमारी ने पीड़ित मरीज के पति मनोज कुमार को बुलाकर पूरे मामले में जानकारी ली। बीते 28 अक्टूबर को मनोज की पत्नी एमसीएच वार्ड में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ ने उससे 800 रुपये की मांग नजराने के तौर पर की। मनोज ने शिकायत की है कि नजराना नहीं देने पर जच्चा बच्चा को बंधक बना लिया गया। इसके बाद एसकेएमसीएच प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...