कानपुर, दिसम्बर 4 -- हुसैनी फेडरेशन का 51 वां हुसैन दिवस समारोह रविवार को रजबी ग्राउंड, परेड में होगा। समारोह में कर्बला से इराक से मौलाना मौलाना अली नकी जैदी, मस्कट ओमान से मौलाना कल्बे अब्बास रिज़वी और नजफ इराक से अलशेख सालेह अलकाबी शिरकत करेंगे। सालेह अपने साथ नजफ (जहां हजरत अली की दरगाह है) से वहां लगा परचम लाएंगे जिसकी जियारत कराई जाएगी। हुसैनी डे पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शिरकत करेंगे। प्रेस क्लब में हुई पत्रकार वार्ता में चेयरमैन हाजी कबीर जैदी , मुजीबुल हसन रिजवी, डॉ. जुल्फिकार अली रिजवी ने बताया कि इसमें देशभर के उलमा भाग लेंगे। हाईस्कूल और इण्टर में वरीयता प्राप्त 12 छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर पहला इनाम 3001, दूसरा 2001 और तीसरा 1001 नकद रुपये दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...