लातेहार, जून 11 -- बारियातू, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार नचना में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित सीएचओ सेलिना एक्का, एएनएम उषा कुमारी, सहिया दीदी ललिता देवी ने टीवी, खांसी, बुखार, सुगर,वीपी सहित अन्य बिमारियों की लक्षणों का जांच किया। सीएचओ सेलिना ने बताई कि प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित क्रेशर प्लांट के आसपास निवास करने वाले लोगों का विभाग की ओर से समय समय पर शिविर के माध्यम से जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शिविर में महिला,पुरुष एवं बच्चों का जांच किया गया। जिसमें एचबी का 35, मधुमेह का 27, बीपी का 27 जांच कर दवा का वितरण भी किया गया। ज्ञात रहे कि उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश प्राप्त है कि खनन एवं क्रेशर प्लांट क्षेत्र के आसपास में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच कर द...