चम्पावत, अगस्त 29 -- चम्पावत। राजकीय पशु चिकित्सालय सिप्टी ने ग्राम पंचायत नघान में पशु चिकित्सा और बर्ड फ्लू जागरुकता शिविर लगाया। शिविर में कुल 37 पशुओं का उपचार करने के साथ पशु पालकों को दवाईयां बांटी। पशुपालकों को बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें इसके लक्षण, बचाव, रोकथाम एवं उपचार संबंधी पहलुओं से अवगत कराया गया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा बठला, पशुधन प्रसार अधिकारी राहुल दरियाल और रेखा पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...