मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अधिवक्ता नगीना सिंह को फिर से सरकारी वकील बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के विधि विभाग के संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव नीतीश कुमार ने अधिसूचना जारी की है। उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। वह लगातार 17 वर्षों से सरकारी वकील के पद पर हैं। वह वर्ष 1983 में वकालत के पेशे में आए थे। वर्ष 2008 में उन्हें पहली बार सरकारी वकील बनाया गया। उनके सरकारी वकील बनाए जाने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर, उपाध्यक्ष केशव कुमार, जयमंगल प्रसाद, विनोद कुमार, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, डॉ. अजय नारायण, डॉ. संगीता शाही, शंभूनाथ प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार, संजय सिन्हा, अरुण चौधरी, सुधीर कुमार ओझा, दीपक कुमार, विभुतिनाथ झा, सुशील कुमार सिंह, दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, श्वेता कुमारी, लवल...