कोटद्वार, नवम्बर 26 -- नगर निगम के अंतर्गत देवी रोड स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को 28 वें फादर कैसियस अंतर विद्यालयी बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पूरे दिन चली प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चंबा को हराकर नगीना ने चैंपियनशिप अपने नाम की। नगीना के सिवेन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, चंबा के आरव को बेस्ट शूटर, नगीना के चर्चित को बेस्ट फीडर व कोटद्वार के हर्षित ध्यानी को फेयर प्लेयर का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी चंद्रमोहन सिंह व बिजनौर डायसिस के अध्यक्ष बिशप विंसेंट नेल्लिया परंबिल ने दीप प्रज्वलित कर व फादर कैसियस को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों में संगठित होकर कार्य करने की भावना को बढ़ाना ही खेलों का उद्देश्य होता है। तत्पश्चात आयोजित 8 लीग मैच ...