बिजनौर, नवम्बर 7 -- बिजनौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय अन्डर 19 क्रिकेट लीग का शुभारम्भ उप निदेशक निशांत रोतेला द्वारा किया गया। इस अवसर विशिष्ट अतिथि राजकुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी बिजनौर रहे। शुक्रवार को लीग में 6 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच नगीना तहसील और नजीबाबाद तहसील के बीच खेला गया जिसमें नजीबाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में एक विकेट पर 233 रन बनाए। जिसमे अर्श ज़ैदी ने 108 नाबाद व नीलेश ने नाबाद 99 रनों का योगदान किया। नगीना की ओर से फैज़ ने 1 विकेट लिया। जवाब में नगीना की टीम ने 29.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 237 रन बना कर मैच जीत हासिल की। जिसमें आरिश ने 55 व फैज़ ने नाबाद 97 रन बनाए, नजीबाबाद की ओर से जीतू ने 2, शारिम व शूमान ने 1- 1 विकेट लिया। अंपायर अमित कुमार, और आर्यमन चौधरी व स्क...