फरीदाबाद, जनवरी 28 -- पलवल। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की टीम ने मंगलवार को पलवल स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नगाड़ा पार्टी की कला का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने उनकी विधा को परखते हुए आवश्यक सुझाव और मार्गदर्शन दिया। कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. दीपिका ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति की पहचान ढोल-नगाड़ा, बीन, सांग और रागनी जैसी विधाओं से है, जो देश-विदेश में लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इन विधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। डॉ. दीपिका ने बंचारी गांव की नगाड़ा विधा की विशेष प्रशंसा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से परिचित कराने के लिए विभाग समय-समय पर निरी...