गाजीपुर, जुलाई 20 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरौली के समीप नगसर मार्ग पर शनिवार को सड़क किनारे झाड़ी में वृद्ध का शव मिला। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली। शव की पहचान 60 वर्षीय कबाड़ व्यवसायी चंद्रसेन गुप्ता निवासी त्रिलोकपुर के रुप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी रेखा देवी,माता रामप्यारी सहित अन्य परिजनों के रोने बिलखने से आसपास के लोगों से हर किसी की आंखे नम हो गयी। पत्नी रेखा देवी ने बताया कि पति चंद्रसेन एक दिन पहले साइकिल से कबाड़ के कारोबार के सिलसिले में घर से दोपहर को निकले। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। दो पुत्...