रामपुर, दिसम्बर 23 -- नगलिया आकिल में आवारा सांड ने दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवारा सांड को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। अजीमनगर थाना क्षेत्र में आवारा सांड का ख़ौफ़ बना हुआ है। अजीमनगर चौराहे से मंगलवार सुबह दो सांड गांव की ओर कूच कर गए। दोनों सांडों ने नगलिया आकिल मार्ग पर ग्रामीणों को खूब दौड़ाया। इस दौरान खेत पर काम कर रहे गांव निवासी किसान अनीस अहमद को आवारा सांड ने पटक दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया। कुछ देर के बाद सांड ने सड़क पर जा रहे युवक मोहम्मद अयान को पटक दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर आ गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सांड को भगाया। अजीमनगर दिलपुरा और मुरसेना रोड पर छुट्टा पशु घूमते रहते हैं। आए दिन कोई न...