औरैया, जनवरी 11 -- कुदरकोट, संवाददाता। कुदरकोट क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर खास के नगला विजयी गांव में वर्षों से लंबित नाली निर्माण विवाद को जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने हस्तक्षेप कर सुलझा दिया। शिकायत थाना दिवस कुदरकोट में ग्रामीणों द्वारा उठाई गई थी, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। मुआयने के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चक मार्ग के पास जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश के मौसम में पानी घरों और रास्तों में भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ विवाद की स्थिति बनती रही। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सरकारी आबादी वाली जगह से होकर जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराने का आदेश ग्राम प्रधान को दिया। अधिकारियों के निर्देश के बाद ...