फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- थाना रजावली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार शाम एक युवक को 18 देशी शराब के पव्वों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 60 एक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना रविवार लगभग पांच बजे की है। उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नगला बीच की तरफ से आते युवक को पुलिस ने संदिग्ध हालात में रोककर उसकी तलाशी ली। पूछताछ में उसने अपना नाम चंद्रशेखर पुत्र चंद्रपाल निवासी भौड़ेला बताया। दाहिने हाथ में पकड़े बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 18 पव्वे देशी शराब बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...