रुद्रपुर, मई 17 -- पंतनगर। नगला नाला गोलगेट निवासी बृजमोहन राय ने कोर्ट में तहरीर देकर बताया कि बीते 12 अगस्त की सुबह लगभग तीन बजे किसी ने उसके घर से उसका टुक-टुक (ई-रिक्शा) चोरी हो गया। उसने इसकी सूचना पंतनगर थाने में दी लेकिन पुलिस के कोई कार्यवाही नहीं करने पर उसने घटना की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवाई थी। इसके बावजूद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर उसने इसकी सूचना 21 मार्च को एसएसपी को दी। फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...