नई दिल्ली, जुलाई 6 -- जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से बिना बारिश के यहां अधिकांश समय जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। कुछ देर की बारिश में पूरा इलाका ताल तलैया बन जाता है और कई-कई दिनों तक जलभराव और गंदगी की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले हाथरस' के तहत टीम ने बिजली कॉटल मिल चौराह से नगला अलगर्जी को जाने वाले मार्ग पर पहुंचकर लोगों से संवाद कर उनकी परेशानी को जाना। लोगों ने बताया कि बिजली कॉटल मिल चौराह से नगला अलगर्जी को जाने वाले मार्ग एक प्रमुख मार्ग है। शहर से खंदारीगढ़ी, विष्णुपुरी और दो दर्जन गांव से लेकर सासनी क्षेत्र को शहर से जोड़ता है। प्रत...