लखीसराय, जून 2 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया में आगामी 5 जून को नगर स्थापना दिवस की भव्य तैयारी जोर शोर से चल रही है। सरकारी दस्तावेजों में दर्ज तिथि के अनुसार बड़हिया को 5 जून 1953 को अधिसूचित नगर क्षेत्र के रूप में मान्यता मिली थी। हालांकि, विद्वानों और स्थानीय इतिहासकारों की मानें तो बड़हिया का इतिहास 12वीं शताब्दी के पाल वंश तक पहुंचता है। जब इस नगर की बसावट की आधारशिला रखी गई थी। इतिहास की गवाही देने वाले तमाम दस्तावेज और लोककथाएं इस बात को सिद्ध करते हैं कि बड़हिया न सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बल्कि ज्ञान-विज्ञान, राजनीति, समाज और संस्कृति के क्षेत्र में भी सदैव अग्रणी रहा है। एक समय ऐसा भी था जब यहां की चर्चा लंदन तक होती थी। ब्रिटिश शासन काल में भी बड़हिया के स्वाभिमानी नागरिकों ने कभी किसी अधीनता को स्व...