अलीगढ़, अगस्त 14 -- अतरौली, संवाददाता। नगर में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौहल्लों में ही उपचार उपलब्ध कराने के लिए कैंप लगाये हैं। मोहल्ला चौधरियान में लगाये शिविर में करीब पचास मरीज देखे गये और उनको दवाएं दी गयी। उपचार कर रहे चिकित्सकों ने इन मरीजों को डायरियां रोकने के लिए दवा दी है। सौ शैया अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी सीएमएस डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि डायरिया वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है। 18 मरीज आज भी नगर से दाखिल होने के लिए आये जिनको भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के चिकित्सक सोरन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा मोहल्ला चौधरियान में दवा वितरण का शिविर लगाया गया जिसमें पचास के करीब मरीजों को दवा दी गयी है। उन्होंने बताया कि डायर...