बागेश्वर, अगस्त 21 -- बागेश्वर। जिले में पानी का संकट बरकरार है। आसमान से आफत की बारिश हो रही है, लेकिन लोगों के हलक प्यासे हैं। जल संस्थान भी लोगों को पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है। जिला मुख्यालय के भागीरथी क्षेत्र में सात दिन से पानी नहीं आ रहा है, जबकि दुग-नाकुरी तसहील के पचार व किड्ई गांव में 12 दिन से पानी नहीं है। शिकायत के बावजूद आज तक सुनवाई नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...