हल्द्वानी, जून 8 -- हल्द्वानी। शहर के नगर सहकारी बैंकों में नए एटीएम लगेंगे इसे लेकर बैंक प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर के स्टेडियम के पास 1 साल से बंद पड़ा एटीएम भी बदल जाएगा। नगर की मुख्य ब्रांच के मैनेजर अमित नेगी ने बताया कि बैंक के पुराने एटीएम को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। उन्होंने बताया की नई माइक्रो मशीन लगाने के बाद एटीएम को संचालित किया जाएगा इसके अलावा जिले में अन्य एटीएम भी माइक्रो चिप मशीन की सुविधा से लैस होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...