मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए शनिवार को जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. एके दास समेत दो प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाई। इनमें निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश प्रसाद सिंह (अधिवक्ता) शामिल हैं। इसके पहले बीते दो दिनों में कांग्रेस के प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी के अलावा छह अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाई थी। नगर के लिए एनआर कटाने वालों की कुल संख्या आठ हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...