मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- जिगना। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सोमवार को क्षेत्र के ऊंचडीह गांव में नलकूप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नलकूप से गंगा नदी के तटवर्ती सिवान के अलावा छनवर के सिवान में भी फसलों की सिंचाई होगी, जिससे किसान खुशहाल होगा। आसपास के गांवों के किसान एवं कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता बलवंत कुमार ने बताया कि नवीन नलकूप निर्माण परियोजना अंतर्गत नलकूप लगवाया गया है। सहायक अभियंता संजय कुमार और अवर अभियंता रामेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...