हमीरपुर, नवम्बर 5 -- राठ। भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने नगर विकास मंत्री एके सिंह से मानक के अनुरूप सड़क के चौड़ीकरण सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की है। सोमवार को मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके सिंह से मुलाकात की। मानक के अनुरूप मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है। मंत्री को अवगत कराया कि नगर के तालाबों में जलनिकासी न होने से गंदा पानी भरा रहता है। तालाब के पानी की निकासी की व्यवस्था व साफ सफाई कराने जाने की मांग की। नगर में जलभराव की समस्या से निजात के लिए जलनिकासी की व्यवस्था कराने, जर्जर बिजली के तार बदलने, पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने आदि की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...