मेरठ, सितम्बर 16 -- मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने सोमवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मुलाकात की। मेयर ने शहर के सीवरेज सिस्टम, ड्रेनेज की व्यवस्था, लोहियानगर कूड़े के पहाड़ और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को रखा। मेयर ने कहा कि शहर में जलनिकासी की व्यवस्था वर्षों पुरानी है। इस कारण थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है। ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ किये जाने की आवश्यकता है। लोहियानगर कूड़े के पहाड़ को जल्द समाप्त कराने के लिए सरकार के सहयोग का अनुरोध किया। साथ ही आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की संविदा बहाली समेत विभिन्न मुद्दों को रखा। मेयर ने कहा कि शासन का वैसे तो सीएम ग्रिड और अन्य मामलों में अच्छा सहयोग मिल रहा है। कूड़ा निस्तारण, जलनिकासी पर भी शासन का विशेष सहयोग चाहिए। प्रमुख सचिव ने मेरठ के लिए हरसंभव सहयोग ...