बगहा, सितम्बर 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम क्षेत्र में 1.40 करोड़ की लागत से 13 शौचालय का निर्माण किया जायेगा।विभिन्न वार्डों में सात सात सीटों वाले 13 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति के आधार पर कुल 1,40,58,291 की लागत के आधार पर 13 शौचालयों की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इनमें से 10 सार्वजनिक और 3 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। जिनका निर्माण कराने को इच्छुक संवेदक 15 सितंबर 2025 तक विहित प्रक्रिया के अनुसार दावेदारी कर सकते हैं। इनमें से सात सात सीटों वाले इन प्रत्येक शौचालय में महिला पुरुष के लिए तीन तीन और एक शौचालय दिव्यांग के लिए आरक्षित रहेगा। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इन सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण से शहरी लोगों के साथ हमारे आगंतुकों को भी स्वच्छता स्वास्थ्य...