हापुड़, अक्टूबर 6 -- नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों ने पथसंचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह संचलन चंडी मंदिर, सर्वोदय नगर, गढ़ी और बजरंगपुरी में निकाला गया। प्रांत सह प्रचार प्रमुख अनिल ने कहा कि संघ पंचपरिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता, नागरिक कर्तव्य पर लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास है की प्रत्येक नागरिक को भारतीय संस्कृति की तरफ ले जाया जा सके। जिससे हम एक समृद्ध हिंदू राष्ट्र का निर्माण कर सके। नगर संघचालक विपिन अग्रवाल ने कहा कि नगर में संघ के प्रति पूर्ण उत्साह है। समस्त कार्यक्रम पूर्ण गणवेश में किए गए और समाज के लोगों ने अपना प्रतिभाग करके उत्साह बढ़ाया है। हर एक व्यक्ति के पास संघ के विचार पहुंचाना ह...