सहारनपुर, मई 31 -- नानौता नगर की बालाजी विहार कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में चल रहे प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। शुक्रवार को नगर की बालाजी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में बालाजी महाराज, शिव परिवार, श्री राम दरबार, माता लक्ष्मी जी तथा भगवान गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। कार्यक्रम से पूर्व कॉलोनीवासियों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल मूर्तियों की नगर भ्रमण कराया। यात्रा मंदिर से शुरू होकर सहारनपुर रोड, गंगोह रोड, मेन बाजार, थाना रोड से होते हुए वापस बालाजी विहार स्थित मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां हवन-पूजन किया गया। इस दौरान भगवान सिंह, योगराज तनेजा, हार्दिक तनेजा, नवीन त्यागी, सतीश राणा, सोनू फौजी, ...