हापुड़, अगस्त 20 -- नगर में नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवय मनाया गया। इस दौरान संस्था ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले क्रांतिवीरों के चित्रों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। राजेंद्र राठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी को देश के लिए कुर्बानी देने वाले क्रांतिवीरों को नमन करने और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि चित्रों के साथ लगी जानकारी से युवाओं को देश के लिए क्रांतिवीरों के बलिदान की जानकारी मिलेगी और देशभक्ति की भावना जागृत होगी। इस मौके पर विक्की सिंह, निर्मल शर्मा, संजय अग्रवाल, मनोज शर्मा, नरेंद्र कुमार, कांता वर्मा, डोली कर्दमवॉल, रामावतार वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...