गाजीपुर, नवम्बर 10 -- सैदपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को नगर स्थित तहसील सभागार में विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार हिमांशु सिंह ने की। इससे पूर्व तहसील परिसर से विधिक साक्षरता रैली निकाली गई, जिसमें आशा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि हर वर्ष 9 नवंबर को निष्पक्ष व न्यायपूर्ण प्रक्रिया के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता पाने का अधिकार है, चाहे उसकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, उसके उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। तहसीलदार ने महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, मजदूरों, आपदा प...