कन्नौज, दिसम्बर 4 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पूरा नगर जाम की चपेट में है। पुलिस व यातायात कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था के लिए पूर्वी व पश्चिमी बाईपास पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं। इसके अलावा नगर के तिर्वा रोड व जीटी रोड तिराहा के अलावा पुलिस चौकी चौराहे पर भी यातायात व पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। इसके बाद भी नगर में जाम की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों ने पीस कमेटी की बैठक के अलावा विभिन्न मंचों पर नगर की यातायात अव्यवस्था का मुद्दा रखा। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या का स्थाई हल अभी तक नहीं निकाल पाया है। नगर में प्रवेश करते ही लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। नगर में बड़े वाहनों का ...