हापुड़, मई 19 -- नगर में रविवार को क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ रेलवे रोड स्थित सर्वोदय स्कूल से किया। इसके बाद घास मंडी तिराहा, जवाहर बाजार, कुलदीप तिराहा होते हुए गांधी बाजार स्थित फ्लाई ओवर पर आकर संपन्न हुई। सांसद समेत अन्य लोग तिरंगा हाथों में लेकर शामिल हुए। वहीं जगह जगह तिरंगा यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई और भारत माता के जयकारे लगाए गए। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर वहां आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी ने भारत की तरफ आंख उठा कर देखा है तो, भारत ने उसका मुहंतोड़ जवाब दिया है। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व...