गोपालगंज, जुलाई 17 -- बरौली, एक संवाददाता। बरौलीनगर में विद्युत शवदाह गृह निर्माण का मार्ग अब साफ हो गया है। नगर विकास विभाग ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कुल 5 करोड़ 62 लाख 96 हजार 359 रुपये की लागत से यह परियोजना पूरी की जाएगी। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है और इसे तकनीकी स्वीकृति के लिए बुडको, पटना के मुख्य महाप्रबंधक को भेजा गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को शवदाह के लिए वैकल्पिक, आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...