मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- कांठ। नगर पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नगर पंचायत कांठ में राशन वितरण के लिए अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए पूर्व में उपलब्ध कराई गई भूमि को नगर की सीमा से दूर बताया है। उन्होंने नगर के नजदीक ही जगह उपलब्ध करने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम ने पत्र में बताया कि नगर पंचायत कांठ में राशन वितरण के लिए पांच अन्नपूर्णा भावनाओं का निर्माण होना है। इसके लिए लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत महमूदपुर माफी में लगभग नगर की सीमा से 2 किलोमीटर की दूरी पर जगह उपलब्ध कराई। उपरोक्त जगह नगर की सीमा से दूर है तथा हरिद्वार हाईवे को पार करके जाना होता है जिससे राशन लेने जाने के लिए वृद्ध जन महिलाएं बच्चों को अधिक कठिनाई होगी। इन परिस्थितियों को देखते हुए अन्नपूर्णा भवन का निर्माण स्थान चयन कराने की मां...