गाजीपुर, सितम्बर 30 -- जमानियां। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार सीओ अनिल कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान नागरिकों से संवाद कर उन्हें शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन ने अराजक तत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस को शोल्डर लाइट से लैस किया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को दूर से ही पुलिस की मौजूदगी का आभास हो सके। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस अधिकारी को दें। पैदल गश्त में उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, रमन कुमार व रतन कुमार सरोज सहित कई पुलिसकर्मी शामि...