मुरादाबाद, मई 7 -- नगर के बाजार से बुधवार को पुलिस ने अभियान चलाते हुए अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी और कई दुकानदारों का चालान भी किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर मे चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उन्होंने मार्ग पर खड़े वाहनों का चलान किया। बुधवार को पुलिस द्वारा चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर थाना कांठ चौकी प्रभारी योगेश मलिक ने पुलिस टीम के साथ हाईवे से भी अतिक्रमण हटवाया। हाईवे के दोनों ओर किनारे पर खड़े वाहनों आदि को हटवाया गया। वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों कार व बाइकों का चलान किया गया। इस दौरान हिदायत दी गई कि यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो चालान की कार्रवाई की जाएगी। अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर उप निरीक्षक कमलदीप, निरीक्षक उमेश चंद...