बिजनौर, सितम्बर 23 -- नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।कलश यात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सराय रफी स्थित देवता मठ पर सम्पन्न हुई। इस धार्मिक आयोजन में नगर के युवाओं की अहम भूमिका रही। शोभायात्रा की शुरुआत देवी मंदिर से हुई, जो ढाली बाजार, शिव मूर्ति, नेहरू चौक होते हुए मोहल्ला सराय रफ़ी स्थित देवता मठ पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में देवी मां के जयकारों से गूंज उठा। कलश शोभायात्रा के मुख्य अतिथि प्रमोद सूर्य सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कमल कुमार, राजू डीलर, निपेन्द्र कुमार, तुषार गौतम, अमित कुमार, आकाश, रोहतास, धर्मपाल, प्रताप कुमार, शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...