उरई, नवम्बर 20 -- जालौन। नगर में श्रीमद् भागवत गीता जयंती पर 19वीं वार्षिकोत्सव संकीर्तन यात्रा एक दिसंबर को निकाली जाएगी। इसको लेकर आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। श्रीसंकीर्तन सेवा समिति की बैठक में संरक्षक विजय रामदास महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता जयंती पर 19वीं वार्षिकोत्सव संकीर्तन यात्रा एक दिसंबर को प्रस्तावित हुई है। एक दिसंबर की सुबह पहले सत्र में पुरानी गल्ला मंडी ज्वालगंज स्थित श्रीलक्ष्मीनरायण मंदिर पर भक्तगण एकत्रित होंगे। वहां से सुबह आठ बजे संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ होगा। भक्त भगवान नाम का संकीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मंदिरों पर पहुंचेंगे, जहां सामूहिक रूप से गीता पाठ होगा। मंदिरों से होकर यह संकीर्तन यात्रा सुबह साढ़े 10 बजे पंचमुखी हनुमान गढ़ी नाना महाराज मंदिर पर पहुंचेगी। जहां यात्रा का समापन होगा। इसके बाद दोपहर दो...