हापुड़, सितम्बर 8 -- नगर में जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के समापन पर शनिवार को श्री दिगंबर जैन वार्षिक रथ यात्रा आचार्य श्री108 नमोस्तु सागर महाराज के सानिध्य में रविवार को हर्षोल्लास से निकाली गई। विभिन्न मार्गों पर निकली यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान स्वामी के जयकारे लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान और पानी की बौछारों से रथ यात्रा का स्वागत किया गया। भगवान के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। श्री दिगंबर जैन वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव मनाया गया। यात्रा कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा प्रारंभ कराई गई जो सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग, गढ़ रोड, रेलवे रोड, तहसील चौपला आदि स्थानों से निकली गई। रथ यात्रा प्रारंभ हुई तो का...