मोतिहारी, अगस्त 18 -- मोतिहारी। शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। नगर के नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में बालगोपाल कृष्णोत्सव समिति के द्वारा फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम व दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वेद विद्यालय के बटुकों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरेराज के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर गिरि जी महाराज, नगर विधायक प्रमोद कुमार, मेयर प्रीति गुप्ता, उपमेयर डॉ लालबाबू प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इधर,संस्थापक सह सचिव अनिवेश कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कजरी नृत्य, झिंझिया नृत्य तथा अन्य सामूहिक नृत्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...