मेरठ, दिसम्बर 16 -- सरधना। सोमवार को सरधना नगर में श्री चंद्र प्रभु भगवान और श्री पारसनाथ भगवान का जन्म कल्याणक धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान एक भव्य रथ यात्रा नगर में निकाली गई जिसका भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सोमवार सुबह करीब नौ बजे रथयात्रा का उद्घाटन विनोद जैन जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा मेरठ ने किया। उसके बाद रथ यात्रा नगर के सभी प्रमुख बाजारों से होते हुए पूरे नगर में घूमी। जगह-जगह भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया। श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भगवान का अभिषेक हुआ जिसके बाद यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर आशीष जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन, ऋषभ जैन, कमल जैन, अरिहंत जैन, आलोक जैन, राजीव जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...