बगहा, अप्रैल 23 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर में उत्तर प्रदेश के कानपुर से यूरिया के नाम पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से स्प्रिट लाकर पश्चिम चंपारण व पूर्वी चम्पारण में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर छह सौ लीटर स्प्रिट को पुलिस ने जब्त किया है। स्प्रिट की जब्ती लालबाजार स्थित एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम से की गयी है। पुलिस ने स्प्रीट के धंधे में शामिल अपराधी व ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कानपुर से स्प्रिट लाकर सप्लाई की जा रही थी। इंजन ऑयल के नाम पर डिब्बे में स्प्रीट मंगाया जा रहा था। इस धंधे में शामिल नौतन के दक्षिण तेल्हुआ निवासी संजय यादव तथा ट्रांसपोर्ट संचालक बैरिया के भितहां निजात निवासी रामेश्वर दूबे उर्फ रत्नेश दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन...