गाजीपुर, जुलाई 3 -- सैदपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच पर निकले तहसीलदार हिमांशु सिंह ने नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सफाई कराने के निर्देश दिये। तहसीलदार हिमांशु सिंह और नायब तहसीलदार अजय वर्मा सबसे पहले नगर के वार्ड नंबर 6 दीनदयाल नगर में पहुंचे जहां उन्होंने गंगा में गिरते सीवर को देखा। साथ ही गदंगी थी और सड़क जर्जर हो चुकी थी। उन्होंने मौजूद लिपिक को जल्द से जल्द गंगा मे गिर रहे सीवर के पानी के पास जाली लगाने और सफाई करने को कहा। इसके बाद वो वार्ड 9 राजीव नगर व वार्ड 15 सुभाष नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान लेखपाल सूरज त्रिपाठी, सभासद सुनील यादव, नगर पंचायत लिपिक सुरेंद्र सोनकर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...