बुलंदशहर, अगस्त 8 -- नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों और बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। आए दिन कुत्तों के काटने की शिकायतें मिल रही हैं। प्रतिदिन अस्पताल में एंटी रैबीज लगवाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बंदरों के हमलों से कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन अधिकारी मौन साधे हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पूर्व में प्रस्ताव पास हुए हैं। जिनमें बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने और कुतों को पकड़कर बध्याकरण करना शामिल था। बंदरों को पकड़ने का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने कुछ दिन तो जाल लगाकर बंदर पकड़े, लेकिन बाद में बंदर जाल में नहीं आए तो बंदरों को पकड़ने का काम बंद हो गया। साथ ही कुत्तों को पकड़कर बध्याकरण करने का ठेका एक संस्था को दिया गया था, लेकिन वह भी कुछ दिन चला और अब फिर से वही ढाक के तीन पात हैं। नगर के मोहल...