रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 14 -- नगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिसे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नगर पालिका कार्यालय के पास अलकनंदा नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला। नगर पालिका कार्मिकों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयासों में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...